MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2023 Soon: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट की प्रतीक्षा है. ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट रिलीज करेंगे. रिलीज होने के बाद नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - mpbse.nic.in और mpresult.nic.in


जल्द आ सकती है सूचना


एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के पहले इस संबंध में सूचना जारी की जाएगी. इसलिए कैंडिडेट्स इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि पहले ये पता चलेगा कि नतीजे किस दिन आएंगे, उसके बाद रिजल्ट प्रकाशित होंगे. मोटे तौर पर देखें तो रिजल्ट अगले हफ्ते तक रिलीज हो सकते हैं. बारहवीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चली हैं और दसवीं की 27 मार्च तक. अगर ये मानें कि रिजल्ट आने में एक महीने का समय लगना चाहिए तो भी नतीजे अगले महीने तक जारी किए जा सकते हैं.


पिछले साल कब आया था रिजल्ट


पिछले साल एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे 29 अप्रैल 2023 के दिन जारी किए गए थे. अगर छात्रों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल दसवीं में 59.54 प्रतिशत और बारहवीं में 72.72 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए थे. इसके अलावा जो छात्र अधिकतम दो विषयों में फेल होते हैं उन्हें फिर से परीक्षा पास करने का मौका दिया जाता है. इसके तहत वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.


अगर न हों नंबरों से खुश


अगर अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं तो री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट रिलीज के कुछ समय बाद फॉर्म जारी कर दिया जाता है. वे कैंडिडेट्स जो फिर से कॉपियां दिखवाना चाहते हैं, वे ये फॉर्म भर सकते हैं. इसके तहत उन्हें तय शुल्क भी देना होता है.


यह भी पढ़ें: CBSE CTET जुलाई परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI