MP TET 2023 Notification: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी टीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2023 होगा. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 30 जनवरी 2023 से लेकर 18 फरवरी 2023 तक अपने आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे. जबकि एमपी टीईटी 2023 परीक्षा 25 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए मिनिमम 50 फीसदी नंबरों की आवश्यकता होगी. जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आवेदन करने के लिए मिनिमम 60 फीसदी की जरूरत होगी. ये परीक्षा 150 अंकों की होगी. वहीं, एमपी टीईटी 2023 परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है.


महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम टाइम पर पहुंचना होगा. देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के खत्म हो जाने तक कक्ष नहीं छोड़ने दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेनी होगी.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें-


​​GATE 2023 Admit Card: इस दिन जारी होंगे GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां जानें क्या है अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI