देश के तमाम राज्य अब बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य ने भी 12वीं कक्षा के परिणाम की तारीख का एलान कर दिया है.मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा. बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. वहीं परिणाम जारी हो जाने के बाद  छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.


ऑल्टरनेटिव असेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे 12वीं के रिजल्ट


इस साल कोरोना महामारी की वजह से 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं थी इसलिए छात्रों के परिणाम ऑल्टरनेटिव असेसमेंट के आधार पर घोषित किए जाएंगे.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले एक घोषणा में कहा था कि छात्रों के मूल्यांकन और परिणाम बनाने का आधार मंत्रियों के एक समूह द्वारा विशेषज्ञों के परामर्श से तय किया जाना है.


इन वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा MPBSE 12वीं रिजल्ट 2021


मध्य प्रदेश बोर्ड ने MPBSE 12वीं रिजल्ट 2021 की तारीख की घोषणा करने के साथ ही उन सभी वेबसाइट्स की लिस्ट भी जारी की है जिन पर एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 और ई-मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें कि एमपी 12वीं के नतीजे मध्य प्रदेश सरकार के रिजल्ट पोर्टल mpresults.nic.in पर और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जारी किया जाएगा. इनके अलावा छात्र अपना परिणाम मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे. ऐप पर 12वीं का परिणाम देखने के लिए गूगल के प्ले स्टोर से MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसमें अपने रिजल्ट को जानें पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. ये करने के बाद छात्र अपना MPBSE 12वीं परिणाम 2021 को देख पाएंगे.  


30 अप्रैल से शुरू होनी थी 12वीं की परीक्षाएं


इससे पहले 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीं, लेकिन महामारी के कारण एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे. अधिकारियों ने जुलाई के महीने में ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने के तरीकों पर चर्चा की. हालांकि, कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं बाद में रद्द कर दी गईं. हालांकि पिछले साल बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के लिए सभी परीक्षाएं आयोजित करने में कामयाब रहा था और परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किया, 2021 में महामारी की स्थिति ने परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल स्थिति प्रदान नहीं की.


ये भी पढ़ें


DU Result 2021: बीए और CBCS कोर्सेस के फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


Punjab Police Recruitment 2021: SI के 560 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज है आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI