MPBSE MP Board 10th 12th Exam Admit Card 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, {Madhya Pradesh Board of Secondary Education- MPBSE} ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो मध्य प्रदेश राज्य में एमपी बोर्ड से समबद्ध स्कूलों में कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूलों के जरिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई किया है, वे उसी स्कूल से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.


एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों और प्रधानाचार्यों को सलाह दी जाती है कि वे मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर डाउनलोड करें. स्कूलों के प्रिंसिपल अपना आवेदन क्रमांक डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल इस एडमिट कार्ड पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर संबंधित स्टूडेंट्स को प्रदान करें.


MP Board 10th 12th Exam Admit Card 2021 -Direct Link 


एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे जिस स्कूल से अपने फॉर्म अप्लाई किये हैं, वे वहीं से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त करें. एडमिट कार्ड लेते समय स्टूडेंट्स यह सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर संस्था प्रधान की मुहर और हस्ताक्षर हुए हैं.


बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा क्रमशः 30 अप्रैल और 1 मई 2021 से शुरू होने वाली है. मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI