​MP Biodiversity Award: मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड जैव विविधता संरक्षण को मोटिवेट करने के लिए एक क्विज का आयोजन कराने जा रही है. क्लास 9 से 12 वीं क्लास तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर यह पंजीकरण होगा. क्विज में फर्स्ट आने वाले विजेता कैंडिडेट को सरकार इनाम भी देगी.


जैव विविधता के बारे में होंगे सवाल जवाब
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी 52 जिलों में क्विज को लेकर तैयारियां चल रही हैं. डिस्ट्रिक्ट लेवल पर वन मंडल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट लेवल पर 6 मेंबर की कमेटी का गठन किया गया है. वन मंडल अधिकारी कमेटी में कोऑर्डिनेटर कहलायेंगे. सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर के नेतृत्व में सबसे अच्छे स्कूल का चयन किया जाएगा. वहीं पर यह क्विज आयोजित होगी. प्रतियोगिता में जैव विविधता से जुड़े ही सवाल जवाब होंगे. एक टीम में 3 प्रतिभागी होंगे. जीतने वाले फर्स्ट, सेकंड और थर्ड टीम को इनाम दिया जाएगा.


2 घंटे में ही जांचनी होगी कॉपी
बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं कि कॉपी चेक करने वालों को प्रतियोगिता (Competition) होने के बाद दोपहर 2 से इवनिंग में शाम 4 बजे तक किया जाएगा. 4 बजे ही लिखित एग्जाम का रिजल्ट घोषित डिक्लेयर कर दिया जाएगा. इसी दौरान ही पहले, दूसरे और तीसरे विजेता घोषित कर दिए जाएंगे. एक बात और एग्जाम पेपर पूरी तरह से गोपनीय रहेगा. यदि किसी स्तर से लीक होता है तो उसके खिलाफ विभागीय एक्शन तय है.


1 अक्टूबर को मिलेगी क्विज स्थल की जानकारी
बोर्ड स्तर (Board Level) से एक अक्टूबर को क्विज स्थल की जानकारी दे दी जाएगी. इसके लिए डीएम (DM) की ड्यूटी भी लगाई गई है. अधिक जानकारी http://www.mpsbb.nic.in/index.html पर ले सकते हैं.


​​VMMC-SJH Jobs 2022: सीनियर रेजिडेंट के 400 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई


​​खुशखबरी! राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई यूजी-पीजी कोर्स में सीटों की संख्या


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI