UPSC 2019: अपने सपने का पीछा करना कभी मत छोड़ो. ये नसीहत है भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में एक नेत्रहीन महिला की कामयाबी पर प्रेरणादायक ट्वीट किया है.
'सपनों का पीछा करना कभी मत छोड़ो'
तमिलनाडु के मदुरै की रहनेवाली 25 वर्षीय नेत्रहीन पुरना सुंथरी ने UPSC में 286वां रैंक हासिल किया है. देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता पर नेत्रहीन महिला की तारीफ की जा रही है. मोहम्मद कैफ ने महिला के बुलंद हौसले और कठिन तपस्या की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि ऑडियो के रूप में स्टडी मैटेरियल का मिलना मुश्किल था. उनके अभिभावकों और दोस्तों ने पढ़ने और किताबों को ऑडियो शक्ल में बदलने में मदद की. उनकी मदद की बदौलत नेत्रहीन महिला के IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा हो सका. इसलिए सपनों का पीछा करना कभी मत छोड़ो.
JNUEE: जेएनयू में एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए होगी कॉमन प्रवेश परीक्षा, पढ़ें डिटेल
CCSU यूजी, पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 20 अगस्त से कराने की तैयारी पूरी, पढ़ें एग्जाम शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI