स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2021) के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. स्टेट सेल ने 3 अक्टूबर को होने वाली 5 परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है क्योंकि वे JEE एडवांस 2021 के साथ क्लैश कर रहे थे. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार 3 अक्टूबर को होने वाली MHT CET 2021 परीक्षा अब 8 अक्टूबर में आयोजित की जाएगी.



इन परीक्षाओं को टाला गया है
MHT CET 2021 को बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी / बी प्लानिंग, मास्टर्स ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ एजुकेशन एंड मास्टर्स ऑफ एजुकेशन (तीन साल का इंटीग्रेटेड कोर्स), बैचलर ऑफ लॉ (पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स), और बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है.

IIT बॉम्बे के अनुरोध के बाद 5 परीक्षाओं की तारीख बदली गई
गौरतलब है कि 5 परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव का फैसला स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा IIT बॉम्बे से अनुरोध प्राप्त करने के बाद लिया गया है. JEE एडवांस और MHT CET 2021 दोनों की तारीखों के टकराव के कारण अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र महाराष्ट्र टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट कर सकते हैं.

 बाकी की परीक्षाएं तय तारीख पर होंगी
बता दें कि 5 परीक्षाओं को छोड़कर बाकी MHT CET 2021 परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. स्टेट सेल ने संस्थानों और विश्वविद्यालयों से परीक्षाओं की अपडेटेड तारीखों के अनुसार अपने कार्यक्रम की योजना बनाने का आग्रह किया है.


MHT CET एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी
विभिन्न कोर्सेज के लिए MHT CET एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.बीते दिन, पीसीएम कोर्स के लिए MHT CET एडमिट कार्ड जारी किया गया था. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने एमएचटी सीईटी प्रवेश पत्र 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल एमएचटी सीईटी 2021 के लिए कुल 8 लाख 55 हजार 869 छात्रों ने आवेदन किया है.


ये भी पढ़ें


JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग वेबसाइट 2021 लॉन्च, चेक करें एप्लीकेशन प्रोसेस


REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर को है एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI