आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य सिर्फ एक स्वास्थ्य मुद्दा नहीं, बल्कि एक जरूरी जीवन कौशल बन चुका है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के लिए मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाए रखना बेहद जरूरी है. लेकिन इस क्षेत्र में एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्स के विकल्प अभी भी सीमित ही हैं. यदि आप भी मेंटल हेल्थ के प्रोफेशन में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
ये कोर्स मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को गहराई से समझने और दूसरों की मदद करने के लिए बिकुल सही हैं. तेजी से बढ़ती मेंटल हेल्थ समस्याओं के बीच, इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक पेशेवर काउंसलर, शिक्षक, या शोधकर्ता बन सकते हैं. मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपकी यह विशेषज्ञता न केवल आपको करियर में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा भी बनाएगी.
इग्नू
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का सोशल साइंसेज स्कूल "पीजी डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ" प्रोग्राम ऑफर करता है. ये कोर्स साइकोलॉजी, सोशल वर्क या नर्सिंग में मास्टर डिग्री रखने वाले या मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए सही है. साल में दो बार, जुलाई और जनवरी सत्र में इसके लिए एडमिशन लिया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर आवेदन कर सकते हैं.
NIMHANS
बेंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) का "सर्टिफिकेट कोर्स इन मेंटल हेल्थ एजुकेशन" ग्रेजुएट्स के लिए शानदार विकल्प है. एक महीने का यह कोर्स मानसिक स्वास्थ्य के सभी सामाजिक पहलुओं और उसकी मूलभूत जानकारी पर फोकस करता है. इसके अलावा, यहां "डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेंटल हेल्थ" कोर्स भी उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट (nimhans.ac.in) विजिट करें.
ये भी पढ़ें-
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी
अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में "पीजी डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ काउंसलिंग" मौजूद है. यह एक साल का कोर्स है जो छात्रों को मेंटल हेल्थ काउंसलिंग के तरीकों और तकनीकों पर गहराई से प्रशिक्षित करता है. यह कोर्स आर्ट्स और सोशल साइंसेज विभाग के तहत आता है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI