एक्सप्लोरर
Advertisement
UPSC Success Story: बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS ने UPSC में पाई थी 30 वीं रैंक, जानें कैसे की थी तैयारी
परीक्षा को पास करने से पहले परी ने दो बार असफलता का सामना किया. हालांकि वह डिगी नहीं और तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 30वीं रैंक पर रहीं.
UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की बहुप्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा पास कर हर कोई अपने परिवार-रिश्तेदारों और परिचितों को खुशी पहुंचाता है. लेकिन अजमेर में पली-बढ़ी परी बिश्नोई परिवार-रिश्तेदारों के साथ ही अपने पूरे बिश्नोई समाज की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गईं. परी अपने समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में
23 साल की उम्र में पास की परीक्षा
2019 बैच की आईएएस अधिकारी परी विश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले के काकरा गांव में अधिवक्ता पिता मनीराम बिश्नोई और पुलिसकर्मी मां सुशीला बिश्नोई के घर 26 फरवरी 1996 को पैदा हुईं. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस बन गईं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने मुकाम को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया. इस परीक्षा को पास करने से पहले उन्होंने दो बार असफलता का सामना भी किया.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
अजमेर से की शुरुआती पढ़ाई
परी की अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर जिले में स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की. 12वीं में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली. सपना पूरा करने के लिए वह 12वीं पास कर दिल्ली आ गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करते हुए ही यूपीएससी की तैयारी में लग गईं. अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने नेट-जेआरएफ परीक्षा भी पास की लेकिन यूपीएससी के लक्ष्य से नहीं भटकीं.
सोशल मीडिया से रही दूर
जिस दौर में युवा सोशल मीडिया से दूर नहीं रहते, उस दौर में परी ने यूपीएससी की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली. यही नहीं, वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती थी. पहले दो प्रयास में वह मामूली अंकों से अपना लक्ष्य हासिल करने से रह गईं. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली.
रही थी ऑल इंडिया 30वीं रैंक
दो बार असफल रहने के बाद भी परी अपने लक्ष्य का पीछा करती रहीं. परी ने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को आखिर पूरा कर ही लिया. आज वह अपने समाज की लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी परी वर्तमान में प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement