ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी मीशो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी की चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर (बिजनेस) मेघा अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 7 जनवरी को यह जानकारी सार्वजनिक होने के बाद से ही कॉरपोरेट जगत और स्टार्टअप इंडस्ट्री में इस फैसले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मीशो जैसी तेजी से बढ़ती कंपनी में मेघा अग्रवाल का जाना सिर्फ एक पद छोड़ने की खबर नहीं है, बल्कि यह एक ऐसे सफर के अंत की तरह देखा जा रहा है, जिसने कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई.

Continues below advertisement

मीशो ने फिलहाल इस इस्तीफे के पीछे की वजह साफ नहीं की है. कंपनी का कहना है कि सही समय आने पर वह इस पर विस्तार से जानकारी देगी. ऐसे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मेघा अग्रवाल ने निजी कारणों से यह फैसला लिया है या फिर कंपनी के भीतर किसी रणनीतिक बदलाव के चलते यह कदम उठाया गया है. इतना जरूर है कि उनके इस्तीफे ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मीशो की आगे की दिशा क्या होगी और इस अहम जिम्मेदारी को अब कौन संभालेगा.

कितने साल का रहा सफर?

Continues below advertisement

मेघा अग्रवाल का मीशो के साथ सफर करीब साढ़े छह साल का रहा. सितंबर 2019 में उन्होंने कंपनी जॉइन की थी. उस समय मीशो तेजी से आगे बढ़ रही थी और उसे ऐसे लीडर्स की जरूरत थी जो न सिर्फ बिजनेस को समझें, बल्कि यूजर्स के अनुभव को भी बेहतर बना सकें. मेघा ने इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाया. शुरुआत में उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया, जहां कंपनी की रणनीति, टीम मैनेजमेंट और आंतरिक सिस्टम को मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही.

इसके बाद उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर के तौर पर यूजर ग्रोथ की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान मीशो का यूजर बेस तेजी से बढ़ा और छोटे शहरों व कस्बों तक कंपनी की पहुंच बनी. अक्टूबर 2023 में मेघा अग्रवाल को चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर बनाया गया. इस पद पर रहते हुए उनका फोकस ग्राहकों और सेलर्स दोनों के अनुभव को बेहतर बनाने पर रहा. मीशो को जो पहचान आज मिली है, उसमें मेघा के काम की झलक साफ दिखाई देती है.

कहां से हुई है पढ़ाई-लिखाई?

मेघा अग्रवाल की पढ़ाई-लिखाई और प्रोफेशनल बैकग्राउंड भी काफी मजबूत रहा है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने विदेश जाकर मैनेजमेंट की पढ़ाई की और INSEAD से मास्टर डिग्री हासिल की. मीशो से पहले मेघा ने ए.टी. कर्नी कंसल्टिंग इंडिया में काम किया, जहां उन्होंने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर अपनी काबिलियत साबित की. इसके अलावा वह नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी जैसी नामी संस्थाओं से भी जुड़ी रहीं. यही वजह है कि मीशो में उनका आना कंपनी के लिए एक बड़ा कदम माना गया था.

करोड़ो में सैलरी

मेघा के इस्तीफे के बाद एक और बात जो चर्चा में है, वह है उनकी सैलरी. सोशल मीडिया पर कंपनी की फाइलिंग के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2024-25 में मेघा अग्रवाल का कुल वेतन करीब 2.29 करोड़ रुपये था. इसमें पिछले वित्त वर्ष का वेरिएबल पे भी शामिल बताया जा रहा है. हालांकि, इस पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह आंकड़ा लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है. यह भी पढ़ें - ट्रंप के 500% टैरिफ से किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर, भारत में कहां-कहां आएगा नौकरी का संकट?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI