AIMA MAT 2020 Admit Card Released: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन साल में चार बार मैट परीक्षा आयोजित करता है. हर साल यह परीक्षा फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर के महीने में आयोजित होती है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के बी-स्कूलों में कैंडिडेट एडमीशन पाते हैं. इस बार फरवरी सेशन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया गया है. जो कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड कर सकते हैं.
फरवरी में होने वाली इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन 28 जनवरी 2020 तक हुए थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये वेबसाइट का पता है www.aima.mat.in. यहां यह बताना जरूरी है कि एआईएमए ने कुछ दिनों बाद मैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेट बढ़ाकर30 जनवरी 2020 कर दी थी. जिन्होंने इस बढ़ी हुई तारीख पर अप्लाई किया था, उनके एडमिट कार्ड अभी नहीं आये हैं. उन्हें इस बारे में सूचना वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. इस साल फरवरी सेशन की मैट परीक्षा 02 फरवरी 2020 को देशभर के कई केन्द्रों में आयोजित की जाएगी.
कैसे करें डाउनलोड –
मैट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां पहुंचकर सभी जरूरी जानकारियां जैसे जन्मतिथि, ईमेल, पासवर्ड आदि जो भी मांगा जा रहा हो, सही सही डालें. इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा. वहां से इसे डाउनलोड करके, प्रिंट निकाल लें और संभालकर रख लें क्योंकि इसके बिना आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, रोल नंबर, फॉर्म नंबर, टेस्ट डेट, टेस्ट टाईम और वेन्यू का एड्रेस ध्यान से चेक कर लें. अगर कहीं कोई गलती दिखे तो एआईएमए को मेल करके समय रहते उसे ठीक करा लें.
यह भी रखें ध्यान –
मैट की परीक्षा दो तरह से दी जा सकती है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) के रूप में. दोनों तरह की परीक्षा का एडमिट कार्ड अलग-अलग जेनरेट करना होता है. आपने जिस माध्यम से परीक्षा के लिये आवेदन किया होगा, उसका ही एडमिट कार्ड आपको मिलेगा. उम्मीदवार चाहें तो दोनों तरह की परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं. बस ऐसे में उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होता है.
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाना न भूलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI