नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के IIT मेंस पास करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है. सिसोदिया ने इन स्टूडेंट्स से कहा 'आपकी वजह से आज दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है. मैं यह नहीं कहता कि दिल्ली के स्कूल देश के सबसे बेहतर स्कूल हैं लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल जैसा माहौल पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगा. आप सब हमारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं.
आपको बता दें इस बार IIT मेंस पास करने वाले 372 बच्चे सरकारी स्कूल से हैं. इन बच्चों में सीएम स्कॉलरशिप की मदद से भी 45 बच्चों ने ये परीक्षा पास की है.
अरविंद केजरीवाल ने दी JEE मेंस पास करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई
IIT मेंस पास करने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा, 'आप सब पर हमें बहुत गर्व है. पिछले कुछ सालों से दिल्ली में शिक्षा के अंदर एक क्रांति देखने को मिल रही है. आने वाले बच्चों के लिए आप लोग एक मिसाल हैं. मुझे भी याद है कि मैंने भी मेंस पास किया था. जिस तरह हम अपने ऊपर वालों को देख कर सीखते थे वैसे ही आपको देखकर लोग सीखेंगे.
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा 'मैं भी IIT से हूं इसलिए बताना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे 90% हाथ खड़गपुर की शिक्षा का है. केजरीवाल ने बच्चों से आगे ये भी कहा कि 'जब आप इंजीनियर बनकर निकलो तो इस देश को मत भूल जाना.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI