Maharashtra Board Exam 2020 Cancelled: महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ने के कारण कक्षा दस के बचे हुये दो पेपरों को फिलहाल के लिये कैंसिल कर दिया है. इस संबंध में महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन बढ़ने की वजह से कक्षा दस का भूगोल और वर्क एक्सपीरियंस का पेपर कैंसिल किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अंक या ग्रेड जारी करने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा.

एजुकेशन मिनिस्टर के शब्दों में –

इस खबर को एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने वीडियो संदेश के माध्यम से कुछ इस प्रकार साझा किया, "14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. इसलिए हमने दो निर्णय लिए हैं. कक्षा IX और XI के लिए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और छात्रों को प्रथम परीक्षा और आंतरिक परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली कक्षाओं में पदोन्नत किया जायेगा. इसी तरह, हमने एसएससी छात्रों के लिए लंबित भूगोल और लंबित व्यावसायिक विषयों के पेपर को रद्द करने का भी फैसला किया है." इस कथन के अनुसार अब कक्षा IX और XI की परीक्षा रद्द कर दी गई है और प्रथम सेमेस्टर के प्रदर्शन के अनुसार अगले सेमेस्टर में अंक दिए जाएंगे, जिसके बाद छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा. उन्हें अब सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है.

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कक्षा दस का भूगोल का पेपर पहले 23 मार्च को आयोजित किया जाना था और व्यावसायिक विषयों की परीक्षा 24 मार्च और 4 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी. हालांकि बोर्ड अभी इस निर्णय पर नहीं पहुंचा है कि ऐसे में अंकन प्रणाली किस प्रकार काम करेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI