Maharashtra Board SSC HSC Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट रिलीज के समय और तारीख को लेकर क्या अपडेट है, ये सभी छात्र जानना चाहते हैं. क्लास दसवीं यानी एसएससी और क्लास बारहवीं यानी एचएससी दोनों ही क्लासेस में इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया है. बोर्ड कुछ ही दिनों में इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा. जानते हैं इस बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या है, कब तक आ सकता है रिजल्ट.


अभी चल रहा है कॉपी मूल्यांकन का काम


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कॉपियां जांचने का काम चल रहा है. एसेसमेंट और मॉडरेशन का काम बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल और निर्देश के मुताबिक हो रहा है. इन्हीं रिपोर्ट्स में आगे जानकारी दी गई है कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की 80 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, जबकि 10वीं की 60 प्रतिशत कॉपियां चेक हो चुकी हैं. पहले इवैल्युएशन का काम पूरा होगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी.


कब तक आ सकते हैं नतीजे


इस कंडीशन में सवाल ये भी खड़ा होता है कि महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब तक जारी होंगे. जिस हिसाब से इवैल्युएशन का काम चल रहा है और उसके बाद की प्रक्रिया पूरा होने के बाद एसएससी के नतीजे जून महीने के मध्य में आ सकते हैं. जबकि एचएससी का रिजल्ट मई महीने के अंत तक घोषित किया जा सकता है.


रिलीज होने के बाद यहां करें चेक


रिजल्ट रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - mahahsscboard.in, mahresult.nic.in. ये कुछ वेबसाइट्स हैं और दूसरी वेबसाइट्स की लिस्ट भी बोर्ड द्वारा शेयर की जाएगी. ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी होने वाले होंगे. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे UGC NET परीक्षा 2023 के नतीजे 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI