महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा इस सप्ताह महाराष्ट्र SSC बोर्ड के परिणाम 2021 की घोषणा करने की उम्मीद है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट्स mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर उपलब्ध होगा.
ऑफिशियल तौर पर 10वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई
हालांकि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 10वीं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. यानी संभावना है कि आज 10वीं का परिणाम जारी कर दिया जाए.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है रिजल्ट
महाराष्ट्र कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि कक्षा 10वीं के महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 की इंटरनल एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है. रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं, इसी के अनुसार स्कूल स्तर पर रेग्यूलर, प्राइवेट और री-एग्जाम देने वाले छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बता दें कि पिछले साल, एसएससी के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और उत्तीर्ण प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें
Indian Army Recruitment 2021: स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत NCC के 55 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI