Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद कर देगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.inपर डीयू अंडरग्रेजुएट कोर्सेस की एक डिटेल्ड सीरीज के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इस एडमिशन प्रोसेस के जरिए DU और एफिलिएटेड कॉलेजों में 70 हजार से ज्यादा सीटें भरी जाएंगी. पिछले महीने जारी डीयू एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, UG और अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त को समाप्त होगा.


यूजी कोर्सेज को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है
यूजी कोर्सेज को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है- एक मेरिट-बेस्ड एडमिशन और दूसरा एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन उम्मीदवार प्रवेश पोर्टल पर प्रत्येक ग्रुप के अंडर कोर्सेज की लिस्ट देख सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए.


रजिस्ट्रेशन फीस
मेरिट बेस्ड कोर्सेज में अप्लाई करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
यूजी एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए UR/OBC/EWS कैंडिडेट्स को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन देना होगा.


DU UG एडमि 2021 के लिए आवेदन कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर, 'न्यू रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्लिक करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स का यूज करके रजिस्ट्रेशन करें

  • अपना प्रोफ़ाइल बनाएं, और नए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • अपने पसंदीदा कोर्से का चयन करें, डीयू यूजी आवेदन पत्र भरें, निर्दिष्ट फॉर्मेट में जरूरी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें.

  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

  • फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें. 


ये भी पढ़ें


JNUEE 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, सितंबर में है एग्जाम


Assam Police Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड 1 सितंबर को होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI