Kerala TET Answer Key 2020: केरल परीक्षा भवन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन परीक्षार्थियों ने केरल अध्यापक पात्रता परीक्षा फरवरी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और इस परीक्षा में निर्धारित तिथि और समय पर शामिल हुए थे. वे केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यहां पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से भी केरल टीईटी की आंसर की चेक कर सकते हैं.

Kerala TET (कैटेगरी- I) आंसर की के लिए क्लिक करें 

Kerala TET (कैटेगरी- II) आंसर की के लिए क्लिक करें 

Kerala TET (कैटेगरी- III) आंसर की के लिए क्लिक करें 

Kerala TET (कैटेगरी- IV) आंसर की के लिए क्लिक करें 

केरल टीईटी नोटिस के लिए क्लिक करें

विदित हो कि केरल टीईटी  (अध्यापक पात्रता परीक्षा) फरवरी 2020 की परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2020 को हुई थी और इस परीक्षा के चारों कैटेगरी (कैटेगरी -1, कैटेगरी -2, कैटेगरी-3, कैटेगरी-4) की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. परीक्षार्थियों को यदि किसी प्रश्न के उत्तर से असंतुष्टि है तो वे इस पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने का फॉर्म केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. तथा इसे भरकर 17 मार्च को 5 बजे तक परीक्षा भवन के कार्यालय में बाई हैण्ड या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं.

केरल TET चयन में चार श्रेणियां शामिल होंगी. प्रथम तीन श्रेणियां क्रमशः निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय के कक्षाओं के शिक्षक पदों के लिए होंगी तथा अंतिम श्रेणी अरबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (उच्च प्राथमिक स्तर तक), विशेषज्ञ शिक्षकों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों (हाई स्कूल स्तर तक) में भाषा शिक्षकों के लिए होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI