KEAM 2nd Allotment Result 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (KEAM) 2nd अलॉटमेंट 2021 का परिणाम आज रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए घोषित होने की संभावना है. कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) केरल दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर लॉग इन करके अपनी अलॉटमेंट लिस्ट और नाम चेक कर सकेंगे.


KEAM 2nd अलॉटमेंट 2021 परिणाम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जा रहा है. लिस्ट जारी होने के बाद सीट सिक्योर करने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसका मतलब यह होगा कि 20 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच उन्हें अपनी सीटों को कंफर्म करना होगा और उस के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि CEE केरल आमतौर पर उम्मीदवारों को एडमिशन से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए 3-4 दिनों का समय देता है.


KEAM 2nd अलॉटमेंट 2021 परिणाम कैसे करें चेक



  • सबसे पहले CEE केरल की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'प्रेजेंट एक्टिव लिंक्स' पर क्लिक करें और फिर 'KEAM 2021 कैंडिडेट पोर्टल' पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको लॉग इन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और जो कुछ भी डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें दर्ज करना होगा.

  • आपका KEAM 2nd अलॉटमेंट 2021 परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने में समस्या आने पर हेल्प डेस्क से करें संपर्क


उम्मीदवार ध्यान रखें कि अगर उन्हें अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने में कोई समस्या आती है, तो वे CEE केरल के हेल्प डेस्क से 0471-2525300 पर संपर्क कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि  KEAM 2nd Allotment 2021 परिणाम पर ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.


ये भी पढ़ें:


CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई ने क्लास 10वीं और 12वीं की DateSheet की जारी, यहां चेक करें डेट


RRB Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी की यह अहम जानकारी, 15 से 18 दिसंबर तक होगी रेलवे मिनिस्ट्रियल कैटेगरी की परीक्षा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI