प्राइवेट स्कूल के छात्रों को अब दोगुना लाभ मिलेगा, अगर उनके पैरेंट्स ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. सिर्फ इतना ही नहीं स्वास्थ्य नजरिए के साथ-साथ उन्हें एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए 4 अंक ज्यादा दिए जाएंगे. ऐसा नियम कर्नाटक के प्राइवेट स्कूलों की एक एसोसिएशन ने बनाया है और इसे लागू किया है.
एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकेंडरी स्कूल इन कर्नाटक के महासचिव डा. शशि कुमार का कहना है कि अगर पैरेंट के छात्रों को वैक्सीन लगी है, तो उन्हें दो नंबर अतिरिक्त मिलेगा. उन्होंने कहा,"हम चाहते हैं कि बच्चे अपने पैरेंट्स और अन्य फैमिली मेंबर को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें."
डा. शशि कुमार ने आगे कहा,"अगर स्टूडेंट्स अपने पैरेंटस पर दबाव बनाएंगे, तो वह सुनिश्चित करेंगे की वैक्सीन लगवाएं. इससे ये भी सुनिश्चित होगा कि अगर स्कूल खुलते हैं, तो हमारे स्कूलों में आने वाले छात्र सुरक्षित हैं." उन्होंने ये भी कहा कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए 4 अंक ज्यादा दिए जाएंगे. इसका नोटिस वह एसोसिएशन से जुड़े 4 हजार स्कूलों को एजवाइजरी भेजेंगे.
बच्चों को 'ग्रीन प्वाइंट'
शांतिनिकेतन स्कूल के फाउंडर सुनंथ नारायण का कहना है कि वह अपने स्कूल में छात्रों को 4 'ग्रीन प्वाइंट' देंगे, इसके लिए छात्रों को अपने पैरेंट्स के वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट जमा करवाने होंगे. अंतिम परिणाम इसके बाद ही तैयार किए हैं. उन्होंने ये भी कहा जब 18 साल से नीचे वाले लोगों को वैक्सीन लगना शुरू होगी, तो छात्रों से संबंधित या खुद छात्र भी वैक्सीन लगवाएंगे तो उन्हें 2 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे.
पैरेंट्स को ईनाम देगा स्कूल
कई प्राइवेट स्कूलों ने लॉटरी सिस्टम अपनाया हुआ है. अगर उनके स्कूलों में पढ़ने वालों छात्रों के पैरेंटस ने वैक्सीन लगवा रखी है, तो उन्हें उनके सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने होंगे. स्कूल मैनेजमेंट लॉटरी सिस्टम के तहत कुछ पैरेंट्स को सिलेक्ट करेंगे और उन्हें प्राइज देंगे.
ये भी पढ़ें-
जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी सिंगल-शॉट वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI