कर्नाटक सरकार अगले एकेडमिक ईयर की शुरुआत अक्टूबर 2021 से करेगी. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वत्नारायण सीएन ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की. इसके साथ ही मंत्री ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा है.  


जल्द आयोजित की जाएंगी सेमेस्टर परीक्षा
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वत्नारायण ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर यूजी और पीजी छात्रों के लिए जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कर्नाटक सरकार मेट्रो शहरों में इवनिंग कॉलेजों की व्यवस्था करने की भी योजना बना रही है और विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (VTU) के कुछ कॉलेजों में इंटर-डिसीप्लिनरी प्रोग्राम लॉन्च करने के विकल्प तलाश रही है.



18 साल से ऊपर के छात्रों को कोविड टीका लगवाना सुनिश्चित करना होगा
अगले एकेडमिक ईयर को शुरू करने के लिए टेंटेटिव टाइम टेबल की घोषणा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, “वाइस चांसलर और कॉलेज प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी छात्रों को कोविड के खिलाफ टीका लगाया जाए ताकि अगले शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत सामान्य हो सके. परीक्षाएं भी सामान्य रूप से आयोजित की जा सकती हैं. अकादमिक कार्य जारी रखना है और हमें समाधान खोजना है.”


कर्नाटक को एक प्रमुख शिक्षा केंद्र बनाने की योजना पर हो रहा काम


उन्होंने ये भी कहा कि कर्नाटक को एक प्रमुख शिक्षा केंद्र बनाने के उद्देश्य से सरकार जुलाई में एक यूनीफाइनड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम भी लॉन्च करेगी.


ये भी पढ़ें


जामिया मिलिया के छात्रों ने LIFF में 'ढाई पहर' फिल्म के लिये जीता आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार


भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में लिया है Visa अप्वाइंटमेंट, अमेरिकी दूतावास ने दी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI