JPSC AE Mains Exam 2020 Registration Begins: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर मेन्स परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो प्री में चयनित हो चुके हैं, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके लिए जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


ऐसा करने के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है jpsc.gov.in. आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें, उसके बाद ही अप्लाई करें. जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में लगने हों, उन्हें भी कलेक्ट कर लें उसके बाद आवेदन करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के लिए 21 अगस्त 2020 से 15 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. अंतिम तिथि का विशेष ख्याल रखें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं किया जा सकता. प्री परीक्षा में चयनित कैंडिडेट मेन्स परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे मिलेगा फॉर्म –


ऑनलाइन फॉर्म पाने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी. वे कैंडिडेट जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं या जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर मिस हो गया है वे फिर से इसे ऑब्टेन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन के एनवेलप पर कैंडिडेट, विज्ञापन नंबर, पद का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर लिखना न भूलें.


परीक्षा प्रारूप –


जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेन्स परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे. पहला भाग ऑब्जेक्टिव और दूसरा भाग डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों का होगा. दोनों सेक्शन इंजीनियरिंग का पूरा सिलेबस कवर करेंगे. पेपर कुल 1000 अंकों का होगा. वे कैंडिडेट जो जेपीएससी मेन्स परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू होगा 200 अंकों का. सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. ये वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 15/2019 के अंतर्गत निकली हैं. इनके तहत कुल 637 पदों को भरा जाएगा.


NEET और JEE Main 2020 के लिए NTA ने लांच किया डिटेल्ड सेफ्टी प्लान, यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS Success Story: कभी इंजीनयरिंग में हो गए थे रिजेक्ट फिर ऐसे बने ऋषि राज UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI