JoSAA Counselling 2023 Seat Allotment 1st Round Result Released: आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग का सीट एलॉटमेंट का पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – josaa.nic.in. बता दें कि जोसा काउंसलिंग के सीट एलॉटमेंट के पहले राउंड के नतीजे जोसा एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट्स द्वारा भरी गई च्वॉइसेस और उस खास इंस्टीट्यूट में उपलब्ध सीटों के आधार पर जारी किए जाएंगे.


इस तारीख तक करें रिपोर्ट


वे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले राउंड में सीट एलॉट कर दी गई है उन्हें 5 जुलाई 2023 तक संबंधित इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग प्रोसेस में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करना जैसे फीस का पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना आदि शामिल है.


हालांकि वे कैंडिडेट्स जो अपने पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट से खुश नहीं हैं, वे जोसा काउंसलिंग के राउंड टू में भाग ले सकते हैं. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 6 जुलाई 2023 से शुरू होगी. इसके माध्यम से कैंडिडेट्स को फिर से अपने मनचाहे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा.


नोट करें जरूरी तारीखें



  • पहले राउंड का सीट एलोकेशन – 30 जून को जारी हुआ.

  • पहले राउंड के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग/डॉक्यूमेंट अपलोड आदि – 30 जून से 04 जुलाई 2023 के बीच होगी.

  • क्योरी का जवाब देने की लास्ट डेट – 5 जुलाई 2023


ऐसे चेक करें सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी josaa.nic.in पर.

  • यहां वेबसाइट पर सीट एलॉटमेंट रिजल्ट के लिए लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. आप रुंड वन पर क्लिक करें और जो जरूरी क्रेडेंशियल्स मांगे जा रहे हों, वे डालें. जैसे जोसा एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड वगैरह.

  • ये डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज फिर खुल जाएगा.

  • इस पर अपना रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करके चाहें तो प्रिंट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक. 


यह भी पढ़ें: CUET UG के लिए ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI