कोलकाताः WB Postal Circle Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने कुछ समय पहले ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कुल 2021 वैकेंसीज़ निकाली थी. दसवीं पास उम्मीदवारों के लिये यह एक अच्छा मौका है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन करने के इच्छुक हों वे इस बढ़ी हुयी तारीख का लाभ उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अब इन पदों पर एक बार फिर से 18 मार्च 2020 से 21 अप्रैल 2020 के मध्य आवेदन किया जा सकता है. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि डब्ल्यूबी पोस्टल सर्किल के इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन एप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.appost.in. इन वैकेंसीज़ के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. ये वैकेंसीज़ नोटिफिकेशन नंबर RECTT/R-100/ONLINE/GDS/CYCLE-II/VOL-I के अंतर्गत निकली हैं.

वैकेंसी विवरण –

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.

ईडब्ल्यूएस - 144

ओबीसी - 408

पीडब्ल्यूडी-ए -  17

पीडब्ल्यूडी-बी – 19

पीडब्ल्यूडी-सी – 19

पीडब्ल्यूडी-डीई - 9

एससी- 429

एसटी - 94

यूआर – 882

आयु सीमा –

वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल में निकले इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गयी है. बाकी शैक्षिक योग्यता से लेकर अन्य जानकारियों के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

अब आते हैं इन पदों के लिये आवेदन शुल्क पर. यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिये शुल्क के रूप में देने हैं 100 रुपये. वहीं एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.

अगर बात सेलेक्शन मैथड की की जाये तो डब्ल्यूबी पोस्टल सर्किल के इन पदों पर चयन ऑटोमेटेड जेनरेटेड मेरिट लिस्ट के बेसिस पर किया जायेगा. विस्तार से कोई जानकारी चाहते हों तो वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI