West Bengal Cooperative Bank Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल कोऑपरेटिव बैंक ग्रेजुऐट्स के लिये अच्छा मौका लेकर आया है. बैंक ने 112 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि आने के पहले एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2020 है. पश्चिम बंगाल कोऑपरेटिव सर्विस कमीशन ने क्लर्क, बैंक असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट-कम - कैशियर - कम - सुपरवाइजर, अकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फील्ड सुपरवाइजर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां नोटीफिकेशन नंबर 01/2020 के अंतर्गत निकली हैं. इन वैकेंसीज़ के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये पश्चिम बंगाल कोऑपरेटिव सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.registration.webcsc.org.


वैकेंसी विवरण –


कुल 112 पदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –


क्लर्क ग्रेड 3 - 13 पद


बैंक सहायक ग्रेड 3 - 34 पद


सहायक ग्रेड बी - 2 पद


असिस्टेंट - कम -  कैशियर - कम - सुपरवाइजर - 2 पद


लेखा सहायक - 1 पद


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 1 पद


फील्ड पर्यवेक्षक (पुरुष) ग्रेड 3 - 1 पद


जूनियर सहायक (महिला) ग्रेड 3 - 1 पद


सैलरी प्रारूप –


क्लर्क ग्रेड 3 - 21, 559 रुपये
बैंक असिस्टेंट ग्रेड 3 - 25, 595 रुपये
असिस्टेंट ग्रेड बी - 17, 552 रुपये
असिस्टेंट - कम - कैशियर - कम - सुपरवाइजर - 19,047 रुपये
अकाउंट असिस्टेंट - 25, 640 रुपये
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 28, 708 रुपये
फील्ड सुपरवाइजर (पुरुष) ग्रेड 3 - पहले तीन वर्षों के लिए 20,000 रुपये और 3 साल के बाद 25,068 रुपये
जूनियर असिस्टेंट (महिला) ग्रेड 3 - पहले तीन वर्षों के लिए 20,000 रुपये और 3 साल के बाद 24,968 रुपये


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट स्नातक पास हो साथ ही उसे कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी भी होनी चाहिए. बैंक के इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा, सब्जेक्टिव टाइप एग्जाम और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI