NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जानें कितने पदों पर होगी भर्तियां

नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में वैकेंसी का विवरणनर्स – 5 पदस्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट– 9 पदफार्मासिस्ट – 1 पदऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – 1 पदस्टाइपेंड्री ट्रेनी/ ऑपरेटर–18स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ मेंटेनर–24असिस्टेंट ग्रेड 1 – 12 पदस्टेनो ग्रेड 1 – 5 पद

जानें सैलरीनर्स के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, फार्मासिस्ट पद के लिए 29200 रुपये और असिस्टेंट और स्टेनो पद के लिए 25500 रुपये महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा.

आयु सीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्स पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, साइंटिफिक असिस्टेंट, फार्मेसिस्ट और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. वहीं, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी पद के लिए आयु सीमा 18 से 24 साल और अन्य पदों के लिए 21 साल से 28 साल है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

जानें चयन प्रक्रिया न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार NPCIL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः AIC India Recruitment 2021: AIC में मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 13 दिसंबर तक करें आवेदन

DU Admission 2022 : DU में एडमिशन के लिए अब कटऑफ की टेंशन नहीं, एंट्रेंस से दाखिले की तैयारी

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI