UPRVUNL Recruitment 2022: यूपी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
महत्वपूर्ण तिथि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 6 सितंबर 2022 है. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 अक्टूबर 2022 है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर असिस्टेंट के कुल 31 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 12 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 7 पद शामिल हैं.
जानें परीक्षा डिटेल्स इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से 180 अंकों के 180 सवाल पूछे जाएंगे.परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
जानें आयु सीमा यूपी में कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
जानें शैक्षणिक योग्यता इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएग. जानें आवेदन शुल्क इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
10वीं से लेकर मैनेजमेंट डिग्री तक, यहां देखें एशिया कप खेलने गए क्रिकेटर्स कितने पढ़े लिखे हैं