UPSC Jobs 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार यूपीएससी में एक्सटेंशन ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान 15 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से एक्सटेंशन ऑफिसर के 1 पद, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 2 पद और इन्वेस्टिगेटर ग्रेड- I के 12 पद पर भर्ती की जाएगी.
पात्रता मापदंडउम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा चेक कर सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते हैं. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
ऐसे करें अप्लाईइन पद आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 10 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
यूपीएससी भर्ती आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए करें क्लिक.
BEL में निकली भर्ती-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 35 पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर भर्ती से जुड़ा नोटिफकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 अक्टूबर, 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI