UPSC NDA NA Exam I Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उन्हें रिजल्ट वाली विंडो पर जाकर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. 


एनडीए और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) 2021 का आयोजन यूपीएससी ने किया था. यह परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को हुई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जो लोग इस परीक्षा को पास कर चुके हैं, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों का इंटरव्यू सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा किया जाएगा. जो लोग इस राउंड में पास होंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. 


इस लिंक से चेक करें NDA का रिजल्ट



1. सबसे पहले आपको यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा. 



2. इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा. इस पर what is new विकल्प पर क्लिक करें.


 
3. यहां आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा. 



4. जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा. यहां check the result पर क्लिक करें.


 
5. अब आप अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज करें. उसे दर्ज करने के बाद सबमिट करें. 



6. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. 


इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे चयनित अभ्यर्थी
यूपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू राउंड एसएसबी आयोजित करेगा. इसकी जानकारी जल्द ही यूपीएससी अभ्यर्थियों को भेज देगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट से जुड़े रहें. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI