UPSC NDA CDS Recruitment 2023: अगर आप में देश सेवा का जुनून है तो ये खबर आप ही के लिए है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आप आज से एनडीए और सीडीएस एग्जाम के लिए अप्लाई कर पाएंगे. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को  यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार कंबाइंड डिफेंस सर्विस और नेशनल डिफेंस सर्विस के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. जबकि परीक्षा एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2023 में कराया जाएगा.


इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. जबकि नेवी और एयरफोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स और मैथ्स से 12वीं क्लास होना चाहिए. जो छात्र अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, यूपीएससी की सीडीएस 1 परीक्षा, आईएमए के लिए उम्मीदवार को किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट होना चाहिए. नेवल एकेडमी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15.7 से लेकर 18.7 के बीच होनी चाहिए.


इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर लेटेस्ट जॉब्स के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती के लिए अप्लाई करें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

  • चरण 5: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.

  • चरण 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • चरण 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • चरण 8: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.


यह भी पढ़ें-


​​Government Jobs 2022: जूनियर असिस्टेंट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI