संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम के लिए आज, यानी 6 अप्रैल 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी किया गया है, इस भर्ति प्रक्रिया के अनुसार कुल 687 पदों के लिए चयन किया जाएगा. 


सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है. 


शैक्षिक योग्यता 
सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे, जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हो. हालांकि, फाइनल परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन इन अभ्यर्थियों को निर्धारित आखिरी तारीख से पहले उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों व दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 


जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां आप रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.


​​यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन


Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI