उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए मेडिकल ऑफिसर और अन्य चिकित्सा से जुड़े पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती के तहत कुल 2158 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह भर्ती स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है समय पर आवेदन करें आधिकारिक सूचना पढ़ें तैयारी मजबूत रखें और भविष्य सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं.

Continues below advertisement

किन पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक आयुर्वेदिक यूनानी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डेंटल सर्जन वेटनरी ऑफिसर ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

क्या चाहिए योग्यतामेडिकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री और मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना जरूरी है आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथी पदों के लिए संबंधित पद्धति में डिग्री अनिवार्य है डेंटल सर्जन के लिए BDS डिग्री और वेटनरी ऑफिसर के लिए BVSc and AH डिग्री जरूरी रखी गई है.

Continues below advertisement

आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए शुल्क 65 रुपये रखा गया है जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल 25 रुपये शुल्क तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

कितना मिलेगा वेतन

UPPSC भर्ती 2025 के तहत जिन पदों पर भर्ती की जा रही है वे अधिकतर ग्रुप बी गजेटेड पद हैं इसलिए इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डेंटल सर्जन और वेटनरी ऑफिसर पद पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये तक सैलरी मिलेगी वहीं ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा इसके साथ ही महंगाई भत्ता आवास भत्ता मेडिकल सुविधा और अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे.

ऐसे से करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI