UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्सनेल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 25 जून से शुरू हो चुके हैं. चलिए यूपीपीएससी की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एलोपैथी) के 128 पद, पर्सनेल ऑफिसर (प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट) के 1 पद और प्रोफेसर (यूपी आयुष/यूनानी डिपार्टमेंट) के 1 पद के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 जून 2021रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 23 जुलाई 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 जुलाई 2021आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तारीख- 26 जुलाई 2021
शैक्षणिक योग्यताअसिस्टेंट प्रोफेसर (एलोपैथी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए. पर्सोनल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए. प्रोफेसर (यूनानी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 5 साल की यूनानी की डिग्री और 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमानोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 से 40 वर्ष होनी चाहिए. पर्सोनल ऑफिसर के लिए आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा प्रोफ़सर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 से 50 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 65 रुपये है. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदनअसिस्टेंट प्रोफेसर, पर्सोनल ऑफिसर और प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. यहां आप भर्ती का एडवर्टाइजमेंट पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI