UP TET 2021 Details: एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ उत्तर प्रदेश ने यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET) 2021 का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. प्राइमरी लेवल (Primary Level) और जूनियर लेवल (Junior Level) के लिए योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चलिए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

यूपी टीईटी (UP TET) की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2021रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2021UP TET परीक्षा की तारीख- 28 नवंबर 2021एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 नवंबर 2021आंसर की जारी होने की तारीख- 2 दिसंबर 2021रिजल्ट जारी होने की तारीख- 28 दिसंबर 2021

जरूरी योग्यताप्राइमरी लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड, डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जूनियर लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड, बीएलएड या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप टीईटी का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

आवेदन शुल्कपेपर I के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी-एसटी के लिए 400 रुपये, दिव्यांगों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. पेपर I और पेपर II दोनों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये, एससी-एसटी के लिए 800 रुपये, दिव्यांगों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. 

ऐसे करें आवेदन टीईटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीटईटी की वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप सबसे पहले इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः Medical Officer Recruitment: मणिपुर में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें कब तक करें अप्लाई

MMMUT Gorakhpur Recruitment: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, 11 अक्टूबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI