UP NHM CHO Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2800 पदों पर निकाली गई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड/कॉल लेटर/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 


यूपी एनएचएम के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2021 में किया जाएगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र व अन्य जानकारी देख सकते हैं. यूपीएनएचएम ने बीते जून में इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. जो लोग इस परीक्षा को पास कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उन्हें नौकरी मिल जाएगी.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर उन्हें इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा.


2. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आ जाएगी जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन पर क्लिक करना होगा. 


3. जब आप यह डिटेल भरकर लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.


4. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. साथ ही परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें.


5. एडमिट कार्ड पर आपको परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेज और वहां अपनाने वाले नियमों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.


कोविड गाइडलाइंस का करें पालन
कोरोना महामारी के कारण आप परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. इसके अलावा परीक्षा से पहले कोरोना की वैक्सीन लगवा ले और उसका सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र पर ले जाएं. इससे ज्यादा जानकारी आपको एनएचएम की वेबसाइट पर मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः GSEB Repeater Result 2021: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं रिपीटर्स एग्जाम 2021 का परिणाम, यहां करें चेक



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI