UPSC ESE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवदेन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 शुरू हो गया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है. इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 327 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 सितंबर 2022आवेदन की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर
जानें शैक्षणिक योग्यताइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमाआवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्युतमत उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्कसामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 200 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला,एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रियाइन पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है.
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गएWhat’s New सेक्शन में जाएं.
- यहां Engineering Services (Preliminary) Examination, 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI