उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट में वैयक्तिक सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन 3 दिसंबर को प्रकाशित कर दिया है. जो उम्मीदवार हाईकोर्ट में वैयक्तिक सहायक के रूप में भर्ती होना व्हाहते हैं. वे वैयक्तिक सहायक (अधिष्ठान, मा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय) परीक्षा 2019 के लिए अपना आवेदन पत्र 23 दिसंबर तक भेज सकते हैं. अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन ही करें. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वतः निरस्त माना जयेगा.

पदों का विवरण

वैयक्तिक सहायक- 12

आरक्षण

  • अनारक्षित-03
  • ओबीसी-04
  • अनुसूचित जाति-02
  • अनुसूचित जनजाति-00
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-03

नोट: सभी वर्ग की महिलाओं को उनके वर्ग में 1 पद आरास्क्षित है.

शैक्षिक योग्यतायें: अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरक्त उम्मीदवार में अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

आयु सीमा : आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी. अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1984 के पूर्व और 1 जुलाई 1998 के बाद न हुआ हो.

आरक्षण: अधिकतम आयु में आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को राज्य सरकार के नियमानुसार दिया जाएगा.

वेतनमान : 47,600 रुपये.

आवेदन शुल्क:

  • उत्तराखंड के सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 55 रुपये.
  • उत्तराखंड के एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 रुपये.
  • उत्तराखंड के शासीरिक विकलांग उम्मीदवारों को केवल प्रोसेसिंग फीस 55 रुपये देनी होगी.

चयन प्रकिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शॉर्टहैंड/टाइपिंग परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें ?

  • आधिकारिक वेबसाइट @ https://ukpsc.net.in पर जाकर Apply Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद खुले रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अभी आवश्यक जानकारी यथा स्थान भर कर समिट करें.
  • अब आपके मो. और ई-मेल पर मैसेज प्रात होगा. उसके बाद फॉर्म 2 पर सम्बंधित सभी जानकारी यथा स्थान भरे. तत्पश्चात सबमिट पर क्लिक करें.

नोट: ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करें.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI