TSPSC Recruitment 2020: तेलांगना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिये आवेदन करने के इच्छुक हों, वे बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले एप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2020 है. एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही जमा किये जा सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये टीएसपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.tspsc.gov.in. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि टीएसपीएससी के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे कल यानी 16 मार्च 2020 से.

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभ तिथि: 16 मार्च, 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मार्च, 2020

परीक्षा की तारीख: अभी जारी नहीं हुई

शैक्षिक योग्यता –

तेलांगना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा (सिविल, मैकेनिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी) में डिग्री होना चाहिए.

अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 34 वर्ष रखी गयी है.

कैसे होगा चयन –

टीएसपीएससी के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनेलिटी एसेसमेंट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. अगर सभी चरणों को पास करके आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के 37,100 रुपये से लेकर 91,450 रुपये तक कमा सकते हैं.

इन पदों के लिये अगर आवेदन शुल्क की बात की जाये तो आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिये 200 रुपये रखा गया है. वहीं बीसी, एससी और एसटी वर्ग को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI