टीएनपीएससी यानी तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 4 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए टीएनपीसी  की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है.


इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक https://tnpsc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है.  इस भर्ती अभियान के तहत 7138 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती में वीएओ यानी ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा), जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा), बिल कलेक्टर ग्रेड- I, फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड -III) के पद निर्धारित किए गए है.


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें



  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि - 30 मार्च.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 अप्रैल.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता



  • वीएओ यानी जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा), जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा), बिल कलेक्टर, और ड्राफ्ट्समैन: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होनी चाहिए.

  • टाइपिस्ट- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए.

  • स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड – III): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड दोनों में सरकारी तकनीकी परीक्षा को पास किया हुआ होना जरूरी है.

  • फील्ड सर्वेयर: मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.


आवश्यक आयु सीमा



  • वीएओ - 21 से 30 वर्ष.

  • अन्य - 18 से 30 वर्ष.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


​​आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक


UKPSC ने जारी की सिविल जज परीक्षा की आंसर-की, आपत्तियां उठाने के लिए देना होगा इतना शुल्क


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI