टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने नर्स, असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर, असिस्टेंट Purchase और स्टोर अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्ती होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए हो रही है. इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट 16 मई 2021 को या उससे पहले आफिशियल वेबसाइट@tmc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

गौरतलब है कि एडिशनल एलिजिबिलिटी के साथ बेसिक या पोस्ट बेसिक B.sc. (नर्सिंग) / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / ग्रेजुएट / H.S.C सहित अपेक्षित शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

नर्स -04

असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर - 01

असिस्टेंट Purchase  एंड स्टोर ऑफिसर - 01

क्लर्क - 01

शैक्षिक योग्यता

नर्स- उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग काउंसिल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त बेसिक या पोस्ट बेसिक B.sc. (नर्सिंग) के साथ न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में 2 वर्ष का क्लिनिकल अनुभव होना चाहिए.  उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलिजिबल होना चाहिए. हेपेटाइटिस का टीकाकरण पूरा होना चाहिए। फ्रेश बी.एससी. (नर्सिंग) / एम.एससी (नर्सिंग) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल साइंस (MSW) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ मेडिकल सोशल वर्क के क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव .

असिस्टेंट Purchase एंड स्टोरी अधिकारी- किसी प्रतिष्ठित संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक. उम्मीदवार के पास संस्थान की Puchase एंडर स्टोर इकाई में सुपरवाइजरी में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

वेतन

नर्स- 23,000 रुपये (तेईस हजार रुपये )

सहायक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता - 20,202 रुपये (बीस हजार दो सौ दो रुपये )

सहायक खरीद और भंडार अधिकारी- 22,000 रुपये (बाईस हजार रुपये)

ये भी पढ़ें

National Test Abhyas App: जानें क्या है नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप और कैसें करें इस App से NEET और JEE मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI