HPPSC Recruitment 2022: पीजी और नेट क्वालिफाई युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 548 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. वहीं आवेदन संबंधित सभी डिटेल्स के लिए जाकर इस वेबसाइट पर देख सकते हैं.  आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2022 है. 

जानें शैक्षणिक योग्यता असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा यूजीसी नेट या एसईटी पास होना चाहिए. नेट या सेट पास नहीं हैं तो पीएचडी होना चाहिए. 

आयु सीमाअसिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयु 18 से 45 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग के 400 रुपये. आरक्षित वर्ग- 100 रुपये. महिला- कोई शुल्क नहीं

वैकेंसी डिटेल्स कुल वैकेंसी - 548गणित- 35हिंदी- 41राजनीतिक शास्त्र- 47सोशलॉजी- 11कॉमर्स- 67अर्थशास्त्र- 39पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 8संस्कृत- 17म्यूजिक- 24केमिस्ट्री- 37म्यूजिक वोकल- 16जूलॉजी- 22भूगोल- 12फिजिक्स- 40बॉटनी- 24फिजिकल एजूकेशन- 7एजूकेशन- 3अंग्रेजी- 50इतिहास- 37फिलॉसिफी- 5साइकॉलॉजी- 5टूर एंड ट्रेवल- 3कॉमर्शियल आर्ट- 1होम साइंस- 1जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन- 1

​​UPSSSC Rajyaseva Lekhpal: लेखपाल भर्ती की कट-ऑफ देखने के लिए यहां करें क्लिक, जानें कितने उम्मीदवारों को मिली सफलत

​​RRB NTPC CBT 2 Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जारी, यहां है डाउनलोड करने का आसान तरीका

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI