TS DSC Jobs 2024: शिक्षकों के हजारों पद पर सरकारी नौकरी निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. तेलंगाना सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके लिए आज से आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट tsdsc.aptonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 तय की गई है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक के जरिए भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 11,062 पद भरे जाएंगे. बता दें कि लिखित परीक्षा की अस्थायी तिथि बाद में घोषित की जाएगी. TS DSC परीक्षा तेलंगाना के 11 केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास BIE तेलंगाना द्वारा जारी इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र और यूजीसी से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक डिग्री, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) की तरफ से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम होना चाहिए.


आयु सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 46 साल के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


कितना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अभ्यर्थी को शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


इस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsdsc.aptonline.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार सभी दस्तावेज अपलोड करें और जमा करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक के जरिए अप्लाई करें


यह भी पढ़ें- दिल्ली के नवयुग स्कूलों में कल से मिशन एडमिशन, जान लें बच्चे के दाखिले से जुड़ी हर जरूरी हर बात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI