तमिलनाडु: TANGEDCO Recruitment 2020:तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. एस्सेसर(Assessor), असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, एकाउंट्स पदों पर यह भर्तियां निकली हैं. यह आवेदन, विज्ञापन संख्या 01/2020, 02/2020, 03/2020 के अंतर्गत निकाला गया है. इन भर्तियों के माध्यम से कुल 2400 सीट्स भरी जाएंगी. इन 2400 पदों में से एस्सेसर पद के लिए 1300 वैकेंसी, असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए 600 वैकेंसी और जूनियर असिस्टेंट, एकाउंट्स पद के लिए 500 वैकेंसी निकाली गयी हैं. इन पदों के लिये आवेदन केवल आनलाइन मोड से हो सकते हैं. आनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है www.tangedco.gov.in

महत्वपूर्ण तारीखें –

टीएएनजीईडीसीओ में एस्सेसर के पदों के लिये आवेदन 10 जनवरी 2020 से 10 फरवरी 2020 के मध्य किये जा सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. हालांकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2020 है.

असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन 24 जनवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 के मध्य किये जा सकते हैं. इन पदों के लिये आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2020 है.

जूनियर असिस्टेंट पद के लिये आवेदन 10 फरवरी 2020 से 09 मार्च 2020 तक किये जा सकते हैं. इन पदों के लिये फीस भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2020 है.

सभी पदों के लिए फीस कैनरा बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से ही जमा होगी. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिये 1000 रुपये तथा बाकियों के लिये 500 रुपये रखा गया है.

शैक्षिक योग्यता –

तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरशन लिमिटेड के सभी पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री हो. केवल एस्सेसर पद के उम्मीदवारों के लिये आवश्यक है कि उनको ज्वाइनिंग के समय तमिल भाषा आनी चाहिए. बाकी सभी पदों के अंडर जो काम आता है, उसकी जानकारी भी उम्मीदवार को हो तो और अच्छा है.

अगर आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी आदि को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया –

इन पदों के लिये चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. ये परीक्षाएं आनलाइन होंगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI