SSC MTS Exam 2022 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे आज के आज अप्लाई कर दें. एसएससी एमटीएस के इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार है.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.


ये है फीस भरने की लास्ट डेट


आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 17 फरवरी 2023 है और इन पद के लिए फीस भरने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2023 है. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 23 फरवरी 2023 के दिन खुलेगी और अगले ही दिन यानी 24 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी.


कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2023 के महीने में किया जाएगा. हालांकि परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है. ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12523 पद भरे जाएंगे. इनमें से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के कुल 9239 पद हैं. और डिटेल में बात करें तो एमटीएस नॉन-टेक्निकल पद जो एज ग्रुप 18 से 25 साल के लिए हैं उनकी संख्या 2665 है. वहीं एमटीएस नॉन-टेक्निकल पद जिनकी संख्या 2023 है कि लिए एज ग्रुप 18 से 27 साल है. सीबीआईसी में हवलदार पद पर 529 वैकेंसी निकली हैं.


कितना है शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्ससर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: India Post में निकले 40,000 से अधिक पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI