SSC JE Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. SSC में जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों (SSC Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कल यानी 2 सितंबर आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (SSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 12 अगस्त 2022ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022आवेदन शुल्क जमा करने के लिए चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022चालान के द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2022
जानें वैकेंसी डिटेल्स इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) और जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) के पद पर भर्ती की जाएगी.
जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क इन पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रियाइस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और लिखित वर्णनात्मक परीक्षा के नतीजों पर आधार पर किया जाएगा.
सैलरी डिटेल्स जेई (JE) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI