SSB Constable Recruitment 2022: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं वे एसएसबी की आधिकारिक साइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत उम्मीदवारों का चयन होगा. उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 30 दिन तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSB Constable Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणयह भर्ती अभियान खेल कोटे (Sports Quota) के तहत कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 399 पद को भरेगा.

SSB Constable Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यताभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास सम्बंधित स्पोर्ट्स में सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है.

SSB Constable Recruitment 2022: उम्र सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

SSB Constable Recruitment 2022: सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

SSB Constable Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को भारतीय पोस्टल ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

SSB Constable Recruitment 2022: हेल्पलाइन नंबरभर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-26193929 और 09868207689 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन: SSB Constable Recruitment 2022

​​CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी

​Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI