Railway Apprentice Recruitment 2021: आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के पास इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस का बढ़िया मौका है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 432 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2021 है.
मेरिट के आधार पर होगा चयनखास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उन्हें किसी भी तरह की परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे की तरफ से चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- अभी तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाअप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों का आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं.
ऐसे करें आवेदनअप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI