Sikkim PSC Recruitment 2020: सिक्किम लोक सेवा आयोग (Sikkim PSC) ने लेक्चरर के 15 (पंद्रह) पदों को भरने के लिए पात्र स्थानीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह उन बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है जो सिक्किम में लेक्चरर बनकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 10 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

रिक्तियों की कुल संख्या – 15 पद

पदों का विवरण: लेक्चरर (व्याख्याता) के पद निम्नलिखित विषयों के लिए रिक्त हैं.

  • गणित - 03
  • विज्ञान - 04
  • नेपाली - 01
  • अंग्रेजी - 02
  • सामाजिक विज्ञान – 01
  • शिक्षा में परिप्रेक्ष्य - 01
  • शारीरिक शिक्षा -03

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  1. लेक्चरर (गणित) के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमएड या एमए (शिक्षा)
  2. लेक्चरर (विज्ञान) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ भौतिक / रसायन/ जीव विज्ञान में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ  एमएड या एमए (शिक्षा)
  3. लेक्चरर (नेपाली) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ नेपाली में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमएड या एमए (शिक्षा)
  4. लेक्चरर (अंग्रेजी) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमएड या एमए (शिक्षा)
  5. लेक्चरर (सामाजिक विज्ञान) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ इतिहास/ भूगोल/ राजनीति शास्त्र / अर्थशात्र में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमएड या एमए (शिक्षा)
  6. लेक्चरर (शिक्षा में परिप्रेक्ष्य) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ दर्शनशास्त्र/ समाजशास्त्र / मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएलएड या बीएड या डीएलएड या एम.फिल / पीएचडी इन एजुकेशन
  7. लेक्चरर (शारीरिक शिक्षा) के लिए - न्यूनतम 50% अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन (MPEd) में मास्टर्स डिग्री

आयु सीमा: 31/12/2019 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, तथा  40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार ढील प्रदान की जाएगी.  

परीक्षा शुल्क : आवेदन शुल्क 150 / - रुपये का भुगतान केवल क्रेडिट / डेबिट कार्ड, वीजा / मास्टरकार्ड द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जयेगा

आवेदन कैसे करें? उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ से 10 जनवरी 2020 की मध्य रात्रि के बाद और 10 फरवरी 2020 को मध्य रात्रि के पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI