Sainik School Chandrapur Recruitment 2020: सैनिक स्कूल चन्द्रपुर में इलेक्ट्रीशियन कम पम्प ऑपरेटर, पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - महिला / पुरुष), म्यूजिक टीचर, काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, मैटर्न महिला, वार्डबॉय पुरुष, सामान्य कर्मचारी महिला /पुरुष के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं. अंतिम तिथि 30 जनवरी है. रिक्तियों की कुल संख्या11 पद पदों का विवरण
  1. इलेक्ट्रीशियन कम पम्प ऑपरेटर -01
  2. पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - पुरुष) -01
  3. पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - महिला) -01
  4. म्यूजिक टीचर -01
  5. काउंसलर -01
  6. नर्सिंग सिस्टर -01
  7. मैटर्न महिला -01
  8. वार्डबॉय पुरुष - 02
  9. सामान्य कर्मचारी महिला -01
  10. सामान्य कर्मचारी पुरुष -01
पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता :
  1. इलेक्ट्रीशियन कम पम्प ऑपरेटर के लिए - मैटिक पास + इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
  2. पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टरपुरुष/ महिला) के लिए – फिजिकल एजुकेशन में स्नातक या बीपीएड (दोनों के लिए) या हवलदार/ सार्जेंट / पेटी ऑफिसर (पुरुष अभ्यर्थी के लिए)
  3. म्यूजिक टीचर के लिए हायर सेकेंडरी के साथ म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा
  4. काउंसलर के लिए साइकोलॉजी में स्नातक / परास्नातक या चाइल्ड डेवलपमेंट में परास्नातक
  5. नर्सिंग सिस्टर के लिए – 50% अंकों के साथ नर्सिंग में डिग्री /डिप्लोमा + 5 वर्ष का अनुभव
  6. मैटर्न महिला, वार्डबॉय पुरुष के लिए – 40% अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन हो तथा अंग्रेजी बोलने में प्रवीणता
  7. सामान्य कर्मचारी महिला/ पुरुष के लिए – मैट्रिकुलेशन पास
आयु सीमा: 1 अप्रैल 2020 को इन सभी पदों के आयु सीमा निम्नलिखित के अनुसार होगी.
  1. इलेक्ट्रीशियन कम पम्प ऑपरेटर, पीटीआई, नर्सिंग सिस्टर, मैटर्न महिला, वार्डबॉय पुरुष, सामान्य कर्मचारी के लिएन्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष
  2. म्यूजिक टीचर , काउंसलर के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष
परीक्षा शुल्क :
  • सामान्य अभ्यर्थी के लिए –रु. 500 /-
  • एससी/एसटी के लिए – रु. 250/-
नोट: आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से, जो कि प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल चंद्रपुर के नाम से बना हो, भुगतान किया जाएगा. चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा, स्किल/प्रैक्टिकल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें? आवेदन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा इसके साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं अंक पत्रों की  प्रमाणित फोटो कापी एवं उचित मूल्य के डीडी की मूल कापी को संलग्न करके निम्नलिखित पते पर भेंजें. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 है. इसके बाद पहुँचने वाले आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा. पता: सेवा में, प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल चंद्रपुर, गांव-भिवाकुंड, बल्लारपुर तालुका, पीओ-विसापुर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र -442701 आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें आवेदन फॉर्म के फ़ॉर्मेट हेतु क्लिक करें  आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI