SAIL Recruitment: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. जिसके अनुसार संस्थान में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती की जानी थी. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ चुकी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी है. ये भर्ती अभियान SAIL के दुर्गापुर स्टील प्लांट और मिश्र धातु इस्पात संयंत्र में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के कुल 73 पद पर भर्ती करेगा.


रिक्ति विवरण



  • कंसल्टेंट (डर्मेटोलॉजी) - (ई-3): 01

  • कंसल्टेंट (ऑर्थोपेडिक्स) - (ई-3): 01

  • सलाहकार (मनोरोग) - (ई-3): 01

  • मैनेजर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) - (ई-3): 01

  • मैनेजर (मैकेनिकल) - (ई-3): 02

  • चिकित्सा अधिकारी - (ई -1): 05

  • सहायक. प्रबंधक (बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर) - (ई -1): 03

  • डीएसपी-21

  • एएसपी-05

  • ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (प्रशिक्षु)- (S-3)-05

  • अटेंडेंट-कम टेक्निशियन (केबल जॉइंटर) (एस-1): 04

  • अटेंडेंट-कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) - हाई प्रेशर वेल्डर (S-1): 05

  • परिचर-सह टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) (एस -1): 19


पात्रता
इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पद पर भर्ती होनी है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन



  1. सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर www.sailcareers.com पर जाएं.

  2. अब होम पेज पर न्यूज सेक्शन में जाएं.

  3. फिर होम पेज पर उपलब्ध लिंक - 'दुर्गापुर स्टील प्लांट - दुर्गापुर स्टील प्लांट एंड एलॉय स्टील्स प्लांट में कार्यकारी और गैर-कार्यकारी श्रेणी के लिए भर्ती विज्ञापन' पर क्लिक करें.

  4. अब एक नई विंडो में सेल दुर्गापुर भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना की पीडीएफ मिलेगी.

  5. अंत में उम्मीदवार पीएडीफ बताए गए तरीके के जरिए आवेदन पत्र सबमिट कर दें.  


यह भी पढ़ें-


​​ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 3500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI