SAI Vacancy 2022: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक SAI यंग प्रोफेशनल पद पर भर्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जो कि 15 नवंबर 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि उनका चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किया जाएगा.

ये है रिक्ति विवरणनोटिफिकेशन के तहत लीगल डिपार्टमेंट में यंग प्रोफेशनल के 9 पद को भरा जाएगा.

शैक्षिक योग्यताअधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरूरी है.

उम्र सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कैसे होगा चयनभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

कैसे करें अप्लाईइन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 31 अक्टूबर, शाम 5 बजे
  • आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 15 नवंबर, शाम 5 बजे

इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-नेशनल हाउसिंग बैंक ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके ले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2022 है. जबकि आवेदन शुल्क भुगतान की भी अंतिम तारीख 18 नवंबर ही है.

यह भी पढ़ें-

​​IOB Jobs 2022: इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI